logo

कायस्थ समाज द्वारा भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हुआ समापन

खुरई। कायस्थ समाज के द्वारा भूसा मंडी रोड स्थित भगवान चित्रगुप्त के मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम में पुरोहित पं . सुरेन्द्र शास्त्री एवं पं.राम‌श्रषि शुक्ला के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और विधिविधान से पूजा अर्चना किया गया और गौरी गणेश पूजन, वेदी प्रतिष्ठा, जलाधिवास, अन्नाधिवास,फलाधिवास पश्चात आरती की गई। तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम जिसमें में विश्व कल्याण के लिए भागवान चित्रगुप्त जी की प्राण-प्रतिष्ठा हुई प्राण-प्रतिष्ठा में सर्वप्रथम गौरी गणेश वेदी पूजन, शर्कराधिवास, शैय्याधिवास, शिखर कलश पूजन, इन्द्रध्वज पूजन, शुभ लग्न में जल अभिषेक पश्चात आरती कि गई और मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा, पूजन, श्रृंगार, हवन, हुआ तत्पश्चात दोपहर 3 बजे से प्रसाद वितरण एवं भण्डारा का आयोजन किया गया। कायस्थ समाज के लोगों के सहयोग से यह महोत्सव सम्पन्न हुआ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात नगर के लोगों सहित बहार से आये कायस्थ समाज के लोगों ने भगवान चित्रगुप्त महाराज के सभी ने दर्शन किए दर्शनों का लाभ लेते हुए सभी सुख समृद्धि बुद्धि और जीवन को सफल बनाने के लिए निवेदन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधुओं उपस्थित रहे।

0
460 views