नंदी गौशाला रामपुरा फूल को कुलदीप गर्ग ने दी सहायता राशि
गौरव अरोड़ा 20/01/2024
कहते हैं धर्म का काम बहुत लोग करते हैं पर धर्म में गौ माता की सेवा के लिए बहुत ही कम लोग दान पूर्ण करते हैं उनमें से एक कुलदीप गर्ग (रईया आरट सेंटर) रईया ने नंदी गौशाला रामपुरा फूल को 21000 की सहायता दी है। नंदी गौशाला को चलाने वाले महंत आकाश मुनि जी ने कुलदीप गर्ग को आशीर्वाद दिया और उनका धर्म और समाज के काम के लिए बढ़-चढ़कर आगे आने के लिए शुभकामनाएं भी की उसके साथ नंदी गौशाला कमेटी रामपुरा फूल की ओर से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद गौ माता इन्हें सदैव आरोहण कला में रखती है महंत आकाश मुनि जी के साथ संस्था के सदस्य उपस्थित रहे