logo

कोटा शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ पद पर नियति शर्मा ने संभाला पदभार

कोटा
राज्य सरकार की ओर से पिछले दिनों जारी की गई स्थानांतरण सूची के बाद अब कोटा शहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थित महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ में एडिशनल एसपी के पद पर नियति शर्मा ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने एडिशनल एसपी उमा शर्मा की जगह पदभार संभाला है पिछले दिनों स्थानांतरण लिस्ट जारी होने के बाद उमा शर्मा को एडिशनल एसपी बूंदी लगाया गया था। एडिशनल एसपी नियति शर्मा ने बताया कि महिला अपराध में कमी लाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।उन्होंने बताया कि महिला अपराध संबंधी, बच्चों से संबंधी, कोचिंग छात्राएं भी अपनी समस्याओं को लेकर उनसे संपर्क कर सकते हैं। महिला अपराध रोकथाम को लेकर भी कार्य करेगी नियति शर्मा पहले भी डीवाईएसपी के पद पर कोटा में कार्य कर चुकी हैं उनके पति मुकुल शर्मा भी कोटा एसीबी में एडिशनल एसपी के पद पर कार्यरत हैं

90
36461 views