logo

2024 लोकसभा सीट

संसदीय चुनाव - 2024 के लिए कुछ पार्टिओं नें अपने उमीदवार घोषित कर दिए हैं या घोषित करने जा रही हैं, कुछ गठबंधन के जोड़ - तोड़ लगा रही हैं और कई अपने उमीदवार घोषित करने से पहले मंथन कर रही हैं l भाजपा ने फिर से एकबार अपने कुछ पुराने उम्मीदवारी पर बिस्वास जताया है लोकसभा बासगाँव से कमलेश पासवान तो सलमेपुर से रवीन्द्र कुशवाहा और पूरे प्रदेश में सबसे चर्चित सिट गोरखपुर से रविकीशन शुक्ला पर फिरसे दाव खेला है तो वही आज़मगढ़ से दिनेश लाल यादव को पर ज़ोर आज़माया है भाजपा ने अभी देवरिया से कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा है

122
2674 views