आपणे स्वस्थ के बरेमे जागरूक रहे॥
बहुमूत्र की समस्या
अगर आप को बहुमूत्र की समस्या आ रही है,,जानी की बार बार पेशाब करने जाना पड़ता है इस का कारण शुगर भी हो सकता है
लेकिन अगर आप को अभी शुगर नही है तो आगे चल कर हो सकता है।इस लिए आप अभी ही इस का इलाज करा लीजिए।
बहुमूत्र रोग का आसान योग 100% कारगर है।
काले तिल भुने हुए 500 ग्राम
आंवला चूर्ण 150 ग्राम
असली शुद्ध गुड आवश्यकतानुसार
इन सभ को अच्छे से मिला कर 15 से 20 ग्राम तक के लड्डु बना लीजिए।एक एक लड्डू सुबह और शाम खाए।
लड्डु खाने के बाद आधा घंटा तक पानी न पीजिए।यह आप को लगातार एक महीना खाना है।आप की समस्या हमेशा के लिए ठीक हो जाएगी।.