कथा में निकाली गई शिव पार्वती की झाँकी
देवरिया ज़िले के बरहज तहसील में ग्राम राजपुर नौकटोला श्री राजेश मिश्रा जी के द्वारा कराया जा रहा भागवत् कथा के चौथे दिवस कथा ब्यास श्री प्रकाश मिश्रा जी द्वारा शिव और पार्वती जी के विवाह का बिस्तार से वर्णन करते हुए कैसे शिव और पार्वती जी का विवाह हुआ विवाह में तमाम भूत प्रेत नंदी सहित शिव जी के ससुराल पहुँचे तथा तत्पश्चात् छोटे बच्चियो द्वारा अद्भुत झाकियाँ भी निकली जिसमें शिव के रूप में आकृति पांडेय और पार्वती के रूप में माही मिश्रा ने एक अद्भुत प्रस्तुत किया सभी भक्त शिव पार्वती विवाह में आनंद के साथ कथा का सुमिरण किया