logo

पुलिस हुई लूट पाट को बहुत ही अच्छी तरह से चोरी का मामला बता रही हैं।

उतरांव थाना क्षेत्र के पास हंडिया से प्रयागराज मार्ग पर आए दिन लूट पाट की घटनाएं होती रहती हैं यह घटना 18/03/2024 की शाम करीब 7.00 से 8.00 बजे की है जब प्रार्थी श्री रंजीत सिंह अपने हंडिया स्थित कार्यालय से घर जा रहे थे तभी पीछे से कुछ लुटेरे आते है और इनपर हमला कर गाड़ी मोबाइल बैग व कुछ कीमती सामान लूट लेते है । लेकिन हद तो तब हो गई जब पुलिस ने इस मामले में चोरी का एफआईआर दर्ज किया। क्या पुलिस बता सकती की वहा पर चाय की दुकान नही है तो प्रार्थी चाय पीने किस दुकान पर है। जहा ऐसे एफआईआर के बाद प्रार्थी सदमा हुआ है तो वही आमजन का कहना है कि ये सब पुलिस की मिलीभगत रहती है। आखिर कब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी?

122
4540 views