logo

सेलाकुई में हुआ ( The Legend gym) का शुभारंभ

आज सेलाकुई में (The Legend gym) उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे एथलीट विटेंद्र सिंह पाँवर और भाजपा वरिष्ठ युवा नेता अक्षय गोस्वामी द्वारा किया गया जिम का उद्घाटन। भारत को कहीं बार गोल्ड दिलाने वाले विटेंद्र सिंह पाँवर ने देश को अपना जीवन समर्पित किया और देश का मान बढ़ाया विटेंद्र सिंह पवार कही बार देश को अपनी बॉडी बिल्डिंग से Mr. Asia, Mr. India, Mr. Common Wealth पर विजय हासिल की व देश का गौरव बढ़ाया। वरिष्ठ भाजपा युवा नेता अक्षय गोस्वामी ने बताया युवाओं को कसरत कर अपना जीवन सुरक्षित और अपने देश का मान बढ़ाना चाहिए क्योंकि आज का युवा कहीं ना कहीं भटक रहा है नशे की ओर जा रहा है हम सब लोगों को मिलकर नशे को ख़त्म करना होगा और सभी को अपना स्वास्थ्य को देखते हुए कसरत का सहारा लेना होगा। इस शुभ अवसर पर जिम के ओनर विनीत जी ने सब लोगो से कहा कसरत ही हमे जीवन में आगे बढ़ा सकती है और हमे कसरत कर अपने जीवन को सुरक्षित करना चाहिए। इस दौरान अंकित चौधरी, आसिफ़, आयुष थापा, ओमबीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

16
3021 views