logo

बकापुर मंडी में धान की खरीद शुरू

नवांशहर (पंजाब)। मंगूपुर के विधायक चौधरी दर्शन लाल ने बकापुर मंडी में चौधरी दर्शन लाल ने धान की खरीद शुरू करवाई। भारत सरकार ने वर्ष 2020-21 की धान की फसल का समर्थन मूल्य 1,888 रुपये प्रति कुंटल निर्धारित किये हैं। 

मंडी में चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर ने किसानों और आढ़तियों से बात करते हुए बताया कि, 'धान की खरीद करने मे पंजाब सरकार की ओर से कोई भी कमी नही आने दी जायेगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि, 'वे अपनी फसल को मंडी मे धान को सुखा कर ही लेकर आयें, ताकि किसानों भाइयों को मंडी मे कोई भी दिक्कत  नहीं आये।' 

230
14826 views