logo

आरसेटी जालोर द्वारा आरसेटी बाजार का आयोजन

सियाणा ( जालोर ) l एसबीआई आरसेटी जालोर द्वारा आज सियाणा में आरसेटी जालोर से प्रशिक्षित महिलाओ को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरित किया गया
सियाणा ग्राम पंचायत में आरसेटी बाजार का भी आयोजन किया गया। जिसमे आरसेटी से प्रशिक्षित उद्यमी अपने तैयार प्रोडक्ट की बिक्री भी किया ।
आरसेटी जालोर निदेशक युगल किशोर मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरसेटी से प्रशिक्षित उद्यमी अपने तैयार सामानों की बिक्री कर आत्म निर्भर बन रहे है। आरसेटी द्वारा वर्ष में चार आरसेटी बाजार का आयोजन करती है । जिसमे उद्यमी अपने सामानों की बिक्री करते हैं।
उक्त अवसर पर आरसेटी अनुदेशक अजय कुमार रावत , पंचायत समिति से जितेंद्र कुमार समेत उद्यमी मौजूद रहे ।

9
1336 views