बीडीओ ने किया मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर
अभियान का शुभारंभ
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी । खण्ड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत ब्लाक परिसर में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। ब्लाक के अलावा तहसील परिसर में एसडीएम आंनद तिवारी के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में लोग हस्ताक्षर कर मतदान करने का संकल्प लिया।बीडीओ अमित त्रिपाठी ने क्षेत्र के लोगो से मतदान करने के लिए आह्वान के साथ सभी लोगों से अपील की है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगो से मतदान करने के लिये अपील किया। इस अवसर एडीओ आनंद कुमार सिंह,अभिषेक कुमार, आशीष वर्मा, अंजलि यादव, इमरान, जेई ग्रामीण चेतराम, कुलदीप श्रीवास्तव, राजेश कुमार, धर्मेद्र वर्मा, मनीष शुक्ला,कुलदीप वर्मा,बीरेंद्र तिवारी, सतीष वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।