अभा विद्यार्थी परिषद की मनोरामा की कार्यकारिणी गठित
गोंडा (उप्र)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मनोरामा की कार्यकारिणी गठित की गई ।
इस अवसर पर कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए जिला संयोजक शिवम पांडेय ने बताया कि, 'मनोरामा कार्यकारिणी में नगर मंत्री विनय पांडेय व नगर सह मंत्री रितिक सिंह, अंकित सिंह उमेश धनंजय व नगर उपाध्यक्ष महेश कुमार, देव कुमार, अनूप मिश्र, तिलक राम तथा नगर कार्यकारिणी सदस्य चांद खान, आदर्श सिंह, दिनेश वर्मा, विवेक तिवारी, नगर सोशल मीडिया प्रभारी संजय चौहान, सह मीडिया प्रभारी अनिल चौहान को जिम्मेदारी सौंपी गई है।'
नवगठित कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए जिला संयोजक शिवम पांडेय कहा कि, 'आप सभी को अपने नये दायित्व की बहुत बहुत बधाई। आशा है कि आप सभी के नेतृत्व में मनोरामा की कार्यकारिणी बहुत सराहनीय कार्य करेगी।'
इस अवसर पर राम वृक्ष, मुकेश तिवारी, राहुल पांडेय, अमन सिंह, भूपेंद्र यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।