logo

हादसा टला, जामनी नदी में गिरने से बाल-बाल बची मजदूरों से भरी बस

ओरछा। ग्वालियर से दिहाड़ी मजदूरों को लेकर आ रही एक बस ओरछा के पास जामनी नदी में गिरने से बाल-बाल बच गई। यह बस दिल्ली से पैदल चलकर ग्वालियर पहुंचे मजदूरों को ग्वालियर से टीकमगढ़ लेकर आ रही थी। 

ग्वालियर से टीकमगढ़ आ रही बस क्रमांक एमपी 07 पी 1184 में कम से कम 70 मजदूर भरे थे। यह बस जैसे ही जामनी नदी के पुल पर पहुंची बस का अगला पहिया पुल से नीचे उतर गया। वह तो ड्राइवर की सतर्कता रही कि दूसरा पहिया नीचे उतरने से पहले उसने बस को कंट्रोल कर लिया, नहीं तो बस नदी में गिर पड़ती तथा बड़ा हादसा हो जाता।

244
19681 views