ससमय वेतन नहीं मिलने से जिला भर के शिक्षकों में भुखमरी की समस्या उत्पन्न।।
ससमय वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में भुखमरी की समस्या उत्पन्न।।जमुई से बिन्दु कुमार कश्यप की रिपोर्टिंग।।बताते चलें की इन दिनों शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव सुर्खियां बटोरने में परेशान हैं वहीं दूसरी ओर सर्टिफिकेट जांच के नाम पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शिक्षकों का वेतन नहीं मिलने से भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है जबकि जमुई जिला में वेतन भुगतान के लिए आवंटन उपलब्ध किया जा चुका है उसके बावजूद भुगतान नहीं हुआ जबकि अन्य जिलों में फरवरी का भुगतान किया जा चुका है,बहुत ऐसे शिक्षक है जो बैंक से ऋण लिए है,किन्ही को बच्चों का पढ़ाई का फीस देना है तो किन्ही के ऊपर किराने दुकान की उधारी हो चुकी है,किन्ही को इलाज करवाना है इनकी चिंता माननीय जिला शिक्षा पदाधिकारी को नही है की जल्द से जल्द सर्टिफिकेट जांच कर शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जाय,आगे देखना है की कब तक वेतन का भुगतान होता है ।