प्रताप नगर शॉपिंग सेंटर से कबीर नगर को जाने वाली सड़क गायब?
जोधपुर के सूरसागर विधानसभा क्षेत्र मे प्रताप नगर के शॉपिंग सेंटर से कबीर नगर को जाने वाली सड़क को नगर निगम, द्वारा पिछले नौ माह पहले सिवरेज पाइप लाइन डालने के बहाने खोदा गया. ये सड़क सिवरेज पाइप डालने के पश्चात आज दिनांक तक भी निगम द्वारा नही बनाई गई है और जिम्मेदार अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि अभी भी ये कब बनाई जायेगी इसका कोई जबाब नही दे रहे है. स्थानीय निवासियों के लिए तो अपने घरों के बाहर अक्सर वाहनों, और आवारा पशुओं के साथ दुर्घटनाओ से सामना होना आम बात हो चुकी है.