logo

नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी 24 घण्टे मे गिरफ्तार।

News by Dharmendra Sharma (Kota, Jaipur)
7891868618
नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी 24 घण्टे मे गिरफ्तार।

कोटा। जिला पुलिस अधीक्षक श्री हनुमान प्रसाद ने बताया की नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के 2 आरोपियो प्रवीण व मोनु को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।
घटना का विवरणः -- दिनांक 15.03.2024 को थाना क्षेत्र की नाबालिग पिडिता ने अपने पिता के साथ थाने पर उपस्थित होकर एक लिखित तहरीरी रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि पिछले 8-9 महिनो से मेरे साथ दो लडको प्रवीण व मोनु द्वारा लगातार बलात्कार किया गया और मुझे प्रेगनेन्ट कर दिया है व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है इत्यादि पर सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान श्री आशीष कुमार भार्गव आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त केशोरायपाटन के जिम्मे किया गया ।
कार्यवाही पुलिस:- जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये अभियुक्तो को शीघ्र गिरफ्तार कर प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती उमा शर्मा के मार्गदर्शन मे व वृत्ताधिकारी वृत्त के. पाटन श्री आशीष कुमार भार्गव आरपीएस वृत्त के पाटन के निकटतम सुपरविजन मे थानाधिकारी कमल सिंह उ.नि. थाना कापरेन द्वारा टीम गठित कर आसुचना व तकनीकी स्रोत एवं मुखबीर तंत्र के माध्यम से थाना कापरेन के पोक्सो एक्ट के प्रकरण धारा 376 (2) (n), 376 (d), 506 आईपीसी व 5( ) ( 2 ) / 6 पोक्सो एक्ट व 3(1)(w), 3(2)(v) एससी एसटी एक्ट मे वांछित मुलजिमान प्रवीण व मोनु को दिनांक 17.03.2024 को गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार मुल्जिमः-
1. प्रवीण पुत्र देवलाल उम्र 22 साल निवासी के. पाटन हाल निवासी पीपल्दा जागीर थाना कापरेन जिला बून्दी 2. मोनु पुत्र श्री दयाराम उम्र 24 साल निवासी नौताडा थाना केशवरायपाटन जिला बून्दी
पुलिस टीम :- श्री आशीष कुमार भार्गव आरपीएस वृत्ताधिकारी के. पाटन, थानाधिकारी कमल सिंह उनि श्री बाबूलाल उनि थानाधिकारी थाना के पाटन, श्री भंवर सिंह एएसआई, श्री जितेन्द्र हैडकानि 195, श्री नरेश कानि 1080 आसूचना अधिकारी, श्री बाबूलाल कानि 810, श्री मनोज मेवाडा कानि 1011, श्री हरीश कानि 637 थाना के पाटन, श्री कृष्ण कुमार कानि 922 थाना के.पाटन

22
560 views