गौ तस्कर द्वारा गाय कांटे जाने के सन्दर्भ में पुलिस प्रशासन एवं बजरंग दल द्वारा की गई कार्रवाई
कल सायं नसीरपुर कला और चाणचक के बीच एक खेत में गोकसी की सूचना प्राप्त हुई मोके पर कई कार्यकर्ताओ के साथ पहुचकर देखा तो ज्ञात हुआ कि उस स्थान पर लंबे समय से गौ माता की निर्मम हत्या हो रही हैं, मोके पर कई गौ वंशो के अवशेष भी प्राप्त हुए,और हाल ही में की गयी गौ हत्या के अवशेष खाल,सर,सिंग,आदि बरामद हुए,जिसकी जानकारी पुलिस के आला अधिकारियो को दी गयी जिसके बाद तुरन्त घटना का संज्ञान लेते हुए पथरी थाना छेत्र के फेरुपुर चौकी प्रभारी मय फ़ोर्स मोके पर पहुचे,और सभी तथ्यों की जानकारी जुटाकर जेसीबी के माध्यम से अवशेषो का सैंपल लेकर सभी अवशेषो को दबा दिया गया।और तुरन्त कार्यवाही करते हुए अज्ञात लोगो के विरुद्ध अभियोग भी पंजीकृत किया गया।कुछ नाम संज्ञान में आये हैं,हम आशा करते हैं पथरी पुलिस द्वारा इन गौ हत्यारो पर ऐसी कार्यवाही की जाये जिससे अन्य गौ तस्कर और गौ हत्यारो की रूह काँप जाये।।
जिवेन्द्र सिंह तोमर
जिला संयोजक
बजरंगदल,हरिद्वार