logo

राजस्थान के अजमेर में सुपरफ़ास्ट ट्रेन मालगाड़ी से टकराई : कई घायल

यह हादसा रविवार देर रात करीब 1 बजे राजस्थान में अजमेर के मदार रेलवेस्टेशन के पास हुआ। साबरमती-आगरा सुपरफ़ास्ट ट्रेन और मालगाड़ी के बीच यह टक्कर हुई बताया जा रहा है यात्रा के दोरान ट्रेन में हज़ारों यात्री मोजूद थे जिसमें बड़ी संख्या में यात्री घायल हुए है जानकारी मिलने तक हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली
घटना स्थल पर रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ, रेलवेपुलिस जीआरपी,एवं एडीआरएम सहित बचावदल समय पर पहुँच गये।

36
2227 views