logo

मुख्यमंत्री की विधानसभा में गंदे पानी से आमजन हो रहा परेशान

**मुख्यमंत्री की विधानसभा में गंदे पानी से आमजन हो रहा परेशान*

**Aima media से पवन कुमार शर्मा की रिपोर्ट **

एक तरफ जहां प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत की बात करते है वही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की अपनी विधानसभा सांगानेर के ग्रेटर नगर निगम वार्ड 98-99 स्थित गोवर्धन नगर बाजार में गंदे पानी की सुगम निकासी ना होने से गंदा पानी रोड पर बह रहा है।जिससे स्कूली बच्चों, राहगीरों व व्यापारियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या काफी समय से बनी हुई है।जिसको लेकर स्थानीय लोग नगर निगम व पार्षद से भी मिल चुके है पर समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है । सूबे के मुखिया की विधानसभा में जब आमजन की सुनवाई नहीं हो रही तो बाकी प्रदेश मे क्या हो रहा होगा ।अब तो सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से गोवर्धन नगर वासी उम्मीद लगाए बैठे है देखते है मुखिया जी कब तक समस्या का समाधान करवाते है।

16
4038 views