logo

जिला स्तरीय हैंडबॉल चैंपियनशिप पुरुष वर्ग में एल पी एस धांसू व महिला वर्ग में उमरा

हिसार में रविवार को जिला हैंडबॉल संघ हिसार द्वारा सीनियर पुरुष व महिला हैंडबॉल जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला हैंडबॉल संघ सचिव राजेश ग्रेवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले से पुरुष वर्ग में 5 व महिला वर्ग में 6 टीमों ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राजवीर खटाना समाजसेवी जी ने किया उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय किया उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए खेलों से हमारा सर्वांगीण विकास होता है ।


महासचिव ने बताया कि पुरुष वर्ग एलपीएस स्कूल धांसू ने घिराए को 22-18 से हराकर पहला व महिला वर्ग में उमरा ने लितानी को 19 -17 से हराकर पहला स्थान प्राप्त की ।

यह भी बताया कि प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी 19 से 21 मार्च तक भीम स्टेडियम भिवानी में आयोजित होने वाली 52 वीं राज्य स्तरीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता दौरान मनोज जिला प्ररिषद पुरुष टीम व छः जाट के भूतपूर्व सैनिक कर्णसिंह ग्रेवाल जी(महिला टीम) विजेता टीम को आर्शिवाद दिया

जिला हैंडबॉल संघ के प्रधान सुरेश अहलावत ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सभी ऑफिशियल व खिलाड़ियों को को बधाई दी।

इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक कर्णसिंह ग्रेवाल,सतबीर पानु , हैंडबॉल कोच राजेंद्र बूरा, कुश्ती कोच नरेंद्र कुंडू,बलजीत लितानी, उमेश शर्मा, महावीर पूनिया, सुरेश मलिक, मा. प्रदीप,जसबीर लितानी, विष्णु शर्मा, पवन शर्मा विकास फौजी आदि मौजूद थे।

17
1694 views