पीड़िता के परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर भदोही में कैन्डल मार्च निकाला
भदोही (उत्तर प्रदेश)। हाथरस पीड़िता के परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर जिले में कैन्डल मार्च निकाला गया।
लोगों का कहना है कि, 'भदोही व हाथरस मामले को योगी सरकार ने जिस तरह से हैंडल किया है, उससे यह साफ हो गया है कि सरकार के पास जनता नब्ज पकड़ने और कुशल प्रशासनिक क्षमता वाले अफसरों का भीषण अकाल है। पूरे प्रदेश की तरह हाथरस में भी योगी सरकार के अफसरों के खिलाफ भाजपा के नेताओं में ही जबरदस्त आक्रोश है। अगर वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री योगी को जनता का समर्थन पाना है तो बड़े पैमाने पर ब्यूरोक्रेसी में सर्जरी करनी पड़ेगी। संगठन के जमीनी नेताओं को तवज्जो देना पड़ेगा। अधिकारियों पर निर्भरता कम करनी होगी अगर बंद कमरों में लंबी लंबी बैठक करके सरकार चल जाती तो इससे आसान काम कोई नहीं है।'
इस अवसर पर अध्यक्ष संदीप यादव, पत्रकार जावेद अली, राहुल बादल गौतम , पंकज सिंह, आदि मौजूद रहे।