आरोग्य मेले से हटेगी नेताओं की फोटो
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में लगी नेताओं की फोटो हटेगी। स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों ने इसका निर्देश सभी पीएचसी प्रभारी को दिया है।शहर की पीएचसी पर हर रविवार को लगने वाले मेले में मरीजों को जांच, इलाज आदि दिया जाता है। इसमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आदि नेताओं की फोटो लगी रहती है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि शहर व ग्रामीण क्षेत्र की सभी पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे आरोग्य मेले में किसी भी राजनीतिक दल के नेता की फोटो नहीं लगाएंगे।