हरपुर बुदहट में जीजा के घर आये तीन सालो की पिटाई
Gorakhpur हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के एक गांव में जीजा की तबियत खराब होने पर खजनी (सहिदाबाद) से आये तीन भाइयों को जीजा के माँ -बाप सहित अन्य ने पीटकर कर किया घायल। अपने भाइयों के पिटे जाने से नाराज बहन ने अपने ससुराल रामनगर सूरस निवासी अपने पति, सास ससुर सहित पांच लोगों पर बलबा, मारपीट महिला उत्पीड़न का केस हरपुर बुदहट थाने में दर्ज कराया