logo

सिंघुली ग्राम की नर्मदा नहर में तैरता मिला शिक्षिका का शव

जबलपुर। मझगवां थानांतर्गत सिंघुली ग्राम की नर्मदा नहर में शनिवार को अपराह्न एक शासकीय विद्यालय की शिक्षिका का शव तैरता हुआ मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने नहर में शिक्षिका का शव तैरता हुआ देखकर स्थानीय थाना पुलिस को सूचित किया। तदुपरांत मझगवां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जिले के ढीमरखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत आने वाली शासकीय स्कूल नेगई में पदस्थ शिक्षिका ज्योति हलदकार  अपनी ससुराल मझगवां में निवास करती थी तथा रोजाना स्कूटी के द्वारा सिलौड़ी संकुल के नेगई शाला आती थी। शिक्षिका ज्योति हलदकार का शव शनिवार की दोपहर 12:00 बजे मझगवां थाना अंतर्गत सिंघुली की नहर में  तैरते मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका के ससुर ने बताया कि, 'उनकी बहू प्रतिदिन की तरह शनिवार को सुबह 10:00 बजे घर से स्कूल जाने के लिए स्कूटी से निकली थी। साथ में उसका बच्चा भी था, लेकिन अभी तक न तो बच्चे का पता चला और न ही स्कूटी का।'

इस घटना के बाद तो शिक्षिका ज्योति हलदकार का शव तो मिल गया, लेकिन ज्योति जब घर से निकली तो  उसका बच्चा भी उसके साथ में था। बच्चे का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। मझगवां थाना प्रभारी ए एल सैयाम ने बताया कि, 'मृत महिला के ससुराल वालों से जानकारी मिली है कि साथ में बच्चा था। उसकी अभी तलाश की जा रही है, लेकिन न तो महिला का वाहन मिला और न ही अभी तक नहर में बच्चा मिला है।

आर्मी में कार्यरत हैं शिक्षिका के पति

प्राप्त जानकारी के अनुसार नहर में मिली शिक्षिका के पति इंडियन आर्मी में सेवारत हैं, जो कि अभी कुछ दिन पूर्व ही यहां आए थे और छुट्टी खत्म होने के बाद वापस गए हुए हैं। शिक्षिका की मौत के बाद क्षेत्र में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि उसकी हत्या कहीं और करके शव नहर में फेंक दिया गया।

154
14953 views