logo

सूरत मे स्टेट कराटे के लिए खिलाड़ी यो का चयन किया गया

डिस्ट्रिक कराटे संगठन सूरत द्वारा दिनांक 16 मार्च को गुजरात स्टेट करते प्रतियोगिता के लिए कराटे खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसमें भारी मात्रा में बच्चों ने भाग लिया और कला का प्रदर्शन किया जो भी बच्चे इस प्रतियोगिता में विजेता हुए हैं वह सभी 30 और 31 मार्च को आनंद गुजरात में होने वाली कराटे दो फेडरेशन गुजरात स्टेट कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे और जो बच्चे स्टेट में सिलेक्टर होंगे वह सभी बच्चे उत्तराखंड में होने वाली नेशनल करते प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे इस मौके पर सूरत जिला के कराटे प्रेसिडेंट जितेन्द्र सुरती जरनल सेक्रेटरी जयेश भाई दलिया और ट्रेजर अमलेश बावरीय ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी।

0
0 views