logo

भारत विकास परिषद डेराबस्सी को समाज सेवा के लिए मिला पहला स्थान. डीपीएस छाबड़ा बने भारत विकास परिषद पूर्वी पंजाब के प्रधान. डेराबस्सी में करवाया गया स्टेट लेवल प्रोग्राम

आज स्थानीय गवर्नमेंट कॉलेज डेराबस्सी में भारत का परिषद डेराबस्सी को समाज सेवा कार्यों में अहम रोल अदा करने के लिए पूर्वी पंजाब में पहला स्थान मिला. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए परिषद के प्रेस सचिव और समाजसेवी परमजीत मी सैनी ने बताया कि सरकारी कॉलेज में परिषद पूर्व पंजाब चुनावों को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. डेराबस्सी ब्रांच को समाज सेवा के लिए पहला स्थान, पटियाला को दूसरा, जीरकपुर को तीसरा, मोहाली को चौथा, मलेरकोटला को पांचवा स्थान मिला. चुनावी प्रक्रिया श्री वीरेंद्र सहगल रीजनल सैकटरी की देखरेख में संपन्न हुई श्री जीत जोगिया को सचिव फाइनेंस सेक्रेट्री श्री नवदीप गुप्ता, दीप्ति भाटिया जी पूर्व पंजाब की महिला प्रमुख चुना गया. इस अवसर पर श्री सुशील व्यास श्री सोमनाथ शर्मा उमेश बंसल जी बरखा राम जी नितिन जिंदल श्री सुरेंद्र अरोड़ा प्रीतम दास जी नवनीत कौर ममता बग्गा अनीता रानी आदि सदस्य उपस्थित थे.

0
4600 views