logo

मतदाता जागरुकता के साथ बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा संपन्न

मतदाता जागरुकता के साथ बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा संपन्न

रिपोर्टर सांवर मल शर्मा आसींद भीलवाड़ा 9252848137

आसींद ब्लॉक के समस्त पीईईओ केंद्रो पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया इसी प्रकार आसींद ब्लॉक के शहरी क्षेत्र में साक्षरता परीक्षा संपन्न हुई जिसमें आदिवासी राजकीय प्राथमिक विद्यालय में साक्षरता परीक्षा केंद्र बनाया गया जहां पर नव साक्षरों द्वारा परीक्षा के साथ-साथ आने वाली 26 अप्रैल को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई इसी के साथ साक्षरता परीक्षा दी।
हम सब साक्षर हैं
के नारे लगाए।
आदिवासी विद्यालय में आसींद मुख्य ब्लॉक शिक्षा आधिकारी लोकेश चन्द्र नागला ने परीक्षा का अवलोकन किया और मतदान करने की शपथ दिलाई शत प्रतिशत उपस्तिथि पर हर्ष जताया, 25 नवसाक्षर महिलाओं का पंजीकरण था सभी ने परीक्षा दी तथा अपने प्रमाण पत्र हेतु परीक्षा में बैठकर जागरूकता का सन्देश दिया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जसोदा देवी तेली ने बताया कि सभी नवसाक्षर महिलाएं अपने-अपने कार्य के साथ-साथ एक घंटा निकाल कर अध्ययन कर रही थी वह आज इस परीक्षा में बैठकर अपना प्रमाण पत्र लेने हेतु उत्सुक दिखी।
अवसर पर ब्लॉक साक्षरता प्रभारी धर्मीचंद मेघवंशी में भी मतदाता जागरूकता का संदेश दिया और परीक्षा संपन्न होने पर सभी को धन्यवाद दिया।

0
0 views