logo

आमनदुला बस स्टेंड मे राह चलते राहगीरों के लिए सिंटेक्स लगवा कर.पानी का इंतजाम किया गया जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच श्री प्रियंका अभिमन्यु गवेल का बड़ा योगदान रहा

छत्तीसगढ़ जिला शक्ति जनपद पंचायत मालखरौदा के आने वाले ग्राम आमनदुला मे : भीषण गर्मी में आग उगलती सूरज की किरणें और लू की झुलसाने वाली तपिश के बीच राहगीरों का गला सूखता है तो बस ठंडा पानी ही याद याता है. सूखे गले को तर करने के लिए उन्हें ठंडा पानी मिल जाए तो यह उनके लिए किसी अमृत से कम नहीं होता. है जिसे देखते हुए आमनदुला बस स्टेंड मे सिंटेक्स लगवा कर.पानी का इंतजाम किया गया जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच श्री प्रियंका अभिमन्यु गवेल का बड़ा योगदान रहा हैं जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ता विजय गवेल।निशांत गवेल संतोष यादव ओम प्रकाश पांडे मनोज कुमार जिसमें सभी गणमान्य नागरिक बंधु उपस्थित रहे

122
3281 views