logo

आईपीएल सट्टेबाज़ी का सरगना गिरफ्तार

-मौके पर साढ़े छह लाख रुपये नकद, चार मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद 
मुंगेर (बिहार)। जिले के जमालपुर में टेढ़ी बाजार मुंगरौडा में बीती रात मुंगेर पुलिस कप्तान लिपि सिंह के निर्देश पर ईस्ट कॉलोनी, थानाध्यक्ष ध्रमेंद्र कुमार द्वारा गठित टीम ने छापा मारा।

एसपी लिपि सिंह को मुखबिर से प्राप्त जानकारी में बताया गया था कि इस क्षेत्र में सट्टेबाज़ी का बड़ा गिरोह संचालित है। मौके पर साढ़े छह लाख रुपये नकद सहित चार मोबाइल और  एक एप्पल का लैैपटॉप भी बरामद हुआ है। सट्टेबाज़ी का संचालक कैलाश उर्फ कालिया अपने घर से ही टीवी पर प्रसारित लाइव आईपीएल मैच में सट्टेबाज़ी करवा रहा था। जिसमें हर ओवर और हर गेंद पर सट्टा लगाया जा रहा था। मैच के प्रारंभिक बाॅल से लेकर मैच के अंतिम बाॅल तक सट्टा बाजार खुला रहता था। 

बीती रात भी करीब 50 लाख का सट्टा लगा हुआ था। मौके से सट्टा संचालक कैलाश उर्फ कालिया को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान कैलाश उर्फ कालिया ने सट्टेबाज़ी में संलिप्त गिरोह के और भी सदस्यों के नाम उजागर किए हैं, जिस पर पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है। घटना के संदर्भ में स्थानीय थाना ईस्ट कॉलोनी में एफआई आर दर्ज कर लिया गया है। साथ ही इसकी सूचना आयकर विभाग व चुनाव आयोग को भी दे दी गई है और अभियुक्त कैलाश उर्फ कालिया को जेल भेज दिया गया है। 

144
14849 views