logo

Up election time

चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता का मुख्य अंश..

* देश में 97 करोड़ मतदाता

* 55 लाख EVM का इस्तेमाल होगा

* 1.82 नए वोटर जो पहली बार मतदान करेंगे

* देश भर में 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।

* चुनाव में 1.5 करोड़ कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं

* पुरुष – 49 करोड़ और महिला – 47 करोड़ वोटर

* 85 साल से ऊपर के लोग घर से वोट कर सकते हैं

* 82 लाख मतदाता 85 साल से ज्यादा उम्र के है।

* उम्मीदवारों को क्रिमिनल रिकॉर्ड बताना होगा।

~ राजीव कुमार, मुख्यचुनाव आयुक्त

0
5926 views