logo

Shakil ahmad nahi rahe

सम्पदक महोदय,

जमशेदपुर सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन श्री शकील अनवर खान अब हमारे बीच नहीं रहे। एक लंबी बीमारी के बाद कोलकाता मे अपनी आखिरी सास ली। जनाब शकील अनवर खान वर्षों से अधिक समय से चीफ वार्डन बने हुए थे। शांति समिति, और भी काई संगठन से जुड़े हुए थे। मुस्लिम समाज में दुख का माहौल है। अल्लाह उनको जन्नत आता फरमाये. उनके इस दुख के मौहाल में काई लोग उनके परिवार के साथ हैं और दुआ में शामिल हुए एमएस आईटीआई के निर्देशक जनाब खालिद इकबाल, रेयाज शरीफ, सना उल्लाह अंसारी, मुख्तार खान, तारिक आलम, अंसार, मतलूब अहमद, फैयाज, शाहनवाज, आसिफ शामिल हुए.

खालिद इकबाल
9308652107

0
0 views