किसको हमे वोट करना हैं इस बार |जरा संभल के वोट करे
मेरे प्यारे वोटर आप सब को इस बार वोट करना हैं . और बहुत सोच समझ कर क्यों की आज कल नेता लोग जनता का सुनते हैं नहीं . अब जब भी कोई नेता महोदय आये तो उनसे ज़रूर सवाल करे कि आप हमारे लिए नौकरी के लिए क्या विचार धराये हैं और हमारे मोहल्ले में क्या करायेंगे बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का क्या प्रबंध करायेंगे ये सब का जवाब लेके ही वोट करे और हाँ एक अछा नेता चुने जो अच्छी विचार धारा को हो जो समझदारी और ईमानदारी से अपने कर्तव्य को निभाये पढ़ा लिखा हो लोगो की समस्या को सुने उसका निवारण करे , अपने वोट को आवाज़ बनाये
जय हिन्द जय भारत
अतुल सोनी
AIMA NEWS
Delhi