logo

वाराणसी-गुरु और शिष्य के बीच रिश्ते को कलंकित करने वाले घटना का पुलिस ने अनावरण किया।

वाराणसी-गुरु और शिष्य के बीच रिश्ते को कलंकित करने वाले घटना का पुलिस ने अनावरण किया। कोचिंग में पढ़ने वाली मैट्रिक की छात्रा के न सिर्फ दुष्कर्म कर हत्या करने के बाद घटना को छिपाने के लिए फिल्मी फिल्मी स्टाइल में शव को पार्सल में भर ट्रेन के लगेज के डिब्बे में डाल दिया था। इस दौरान छात्रा के घर वालो ने बच्ची के न मिलने पर स्थानीय कपसेठी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके अगले ही दिन बनारस रेलवे स्टेशन पर आई ट्रेन से महिला का शव बरामद हुआ। शव का शिनाख्त कराने पर पता चला कि ये शव उसी महिला की है जिसकी गुमशुदगी कपसेठी थाने में दर्ज थी। ब्लाइंड मर्डर केस को देखते हुए पुलिस ने क्राइम ब्रांच के टीम के साथ-साथ सर्विलांस टीम के मदद से आरोपी तक पहुँची। सनसनीखेज घटना का खुलासा करने हुए गोमती जोन के एडीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि आरोपी शिक्षक पूर्व में भी एक स्कूल में छेड़खानी के आरोप में निकाला जा चुका था। आपको ये भी बताते चले पीड़ित परिवार जनों से मिलने केंद्रीय लोक शिकायत एवं जाँच सस्थान के प्रदेश चैयरमैन आशुतोष त्रिपाठी जी के साथ उनके साथी उपदेश मिश्रा, प्रमोद दूबे,संदीप, दीपक,प्रमोद गुप्ता, अजय,आशु,विकाश,अरविंद सुनील,रितेश,अभिषेक, राजेश दसरथ आदि लोगो का हम योगदान रहा इस के अलावा पार्टियों के तमाम नेताओ ने मुलाकात कर शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना भी प्रकट की थी।

20
2262 views
2 comment  
  • Ashutosh Chandra Tripathi

    Gune gar ko sja Mila sabko bdhai

  • Ashutosh Chandra Tripathi

    Gune gar ko sja Mila sabko bdhai