logo

बस ने शिक्षिका को मारी टक्कर

सतना - रीवा मार्ग पर शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार शिक्षिका को कुचल दिया। हादसे में शिक्षिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हासिल जानकारी के मुताबिक, कोलगवां थाना अंतर्गत रीवा रोड पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास शनिवार की सुबह बस ने अनामिका सिंह पिता अजयपाल सिंह (24) निवासी वीरखाम शाहपुर थाना सेमरिया जिला रीवा को रौंद दिया। हादसे में अनामिका की मौके पर मौत हो गई। अनामिका माधवगढ़ हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिका थी। पांच वर्ष पूर्व पिता के देहांत के बाद उसे अनुकम्पा नियुक्ति मिली थी। वह यहां उतैली में अपने मामा धीरेंद्र सिंह के पास रह कर नौकरी करती थी। बताया गया कि स्कूल में 9 वी एवं 11 वी के पेपर चल रहे हैं। सुबह अनामिका अपनी स्कूटी पर सवार हो कर परीक्षा ड्यूटी में जा रही थी तभी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास ग्वालियर से रीवा जा रही बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी।
अनामिका सड़क पर गिर पड़ी तब भी बस के पहिये नहीं रुके। बस उसे रौंदते हुए आगे बढ़ गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतका का मामा तथा अन्य लोग दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने भीड़ लगा कर बस पकड़ने की मांग शुरू कर दी। मौके पर पहुंची कोलगवां थाना पुलिस ने हादसे की जानकारी रीवा पुलिस को दी। रीवा में पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।

0
2089 views