छीपाबड़ौद पुलिस ने 27 ग्राम स्मैक सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
छीपाबड़ौद -(इंसाफ अली) थाना अंतर्गत क्षेत्र में पुलिस ने अवैध 27 ग्राम स्मेक सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी द्वारा अवैध कार्याे की रोकथाम के लिये चलाए जा रहे अभियान व पुराने प्रकरणो मे फरार आरोपियो की धड़पकड संबंधी अभियान के आदेश की पालना मे जयप्रकाश अटल पुलिस उपाधिक्षक छबङा के दिशा-निर्देशन मे विजयसिंह थानाधिकारी छीपाबड़ौद ने दौराने गश्त सेवन्या तिराहा पर मोजा सेवन्या की तरफ से 01 व्यक्ति पैदल-पैदल आता हुआ नजर आया जो पुलिस जाप्ते को बावर्दी देखकर एकदम वापस मोजा सेवन्या की तरफ भागने लगा, जिसे डिटेन किया जाकर नाम पता पूछा तो अपना नाम हेमराज निवासी गुराङी थाना छीपाबङौद का होना बताया। जिसकी तलाशी ली गई तो उक्त संदिग्ध व्यक्ति के पास मय बारदाना के कुल 27 ग्राम अवैध स्मैक मिली, जिसे जब्त किया गया। तदुपरांत हेमराज पुत्र कन्हीराम मीणा 32 निवासी गुराङी थाना छीपाबङौद को गिरफ्तार कर लिया गया।