logo

सूचना आयुक्त राजेन्द्र सिंह समेत 10 सूचना आयुक्तों ने कार्यभार संभाला


उत्तर प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त राजकुमार विश्वकर्मा समेत नवनियुक्त सूचना आयुक्तों ने सूचना आयोग पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया।


राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार 13 मार्च 2024 को राजभवन में आयोजित एक समारोह में प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त, राज कुमार विश्वकर्मा सहित दस अन्य राज्य सूचना आयुक्तों को शपथ दिलाई। राज्यपाल ने सभी को नवीन उत्तरदायित्व की बधाई और सफल कार्य सम्पादन की शुभकामनाएं दी। शपथ ग्रहण के बाद मुख्य सूचना आयुक्त श्री विश्वकर्मा समेत नवनियुक्त सूचना आयुक्तों ने सूचना आयोग पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया।


नव नियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त राजकुमार विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक हैं, जबकि मेरठ से निकलने वाले दैनिक अखबार अमर उजाला के संपादक राजेंद्र सिंह और लखनऊ के एक दैनिक अखबार नवभारत टाइम्स के संपादक मोहम्मद नदीम को सूचना आयुक्त बनाया। संपादक मोहम्मद नदीम को सूचना आयुक्त बनाया गया है। इसी तरह कवि और पत्रकार वीरेंद्र सिंह वत्स और एक समाचार एजेंसी में काम करने वाले पत्रकार पदुम नारायण द्विवेदी को सूचना आयुक्त बनाया गया है।


नए बनाए गए सूचना आयुक्तों में सुधीर कुमार सिंह पीपीएस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं।  गिरजेश कुमार चौधरी पीसीएस सेवा में रहे हैं और राजस्व विभाग मेएडीएम पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। डॉ. दिलीप कुमार अग्निहोत्री विद्यांत हिंदू कॉलेज लखनऊ में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम कर रहे हैं। स्वतंत्र प्रकाश जिला सत्र एवं न्यायालय बदायूं में वकालत कर रहे हैं और एक दैनिक अखबार में पत्रकारिता भी कर कर रहे हैं। शकुंतला गौतम पूर्व आईएएस अधिकारी हैं। वह श्रमायुक्त कानपुर के पद से सेवानिवृत्त हुई हैं। वह स्थानीय निकाय निदेशक लखनऊ भी रह चुकी हैं। राकेश कुमार स्थाई लोक अदालत बाराबंकी में अध्यक्ष हैं। राज्य सरकार के अधीन न्यायिक सेवा में जिला न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

सूचना आयुक्त एक संवैधानिक व्यवस्था है। यह पद पांच साल अथवा 65 साल की आयु तक के लिए प्रदेश सकार के मुख्य सचिव स्तर का पद है। सभी भत्तों समेत लगभग तीन लाख रुपये से अधिक की पगार, कैबिनेट मंत्रियों वाला आवास, स्टाफ एवं वाहन आदि सुविधाएं मिलेंगी। मुख्य सूचना आयुक्त एवं सूचना आयुक्त प्रदेश के विभिन्न कार्यालयों की आरटीआई के बारे में दर्ज ​कराई गई शिकायतों का निपटारा करेंगे।

आपको बता दें कि इनमें से वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सिंह हिंदी दैनिक अमर उजाला, मेरठ में अभी तक सम्पादक थे। श्री सिंह ने अपना पत्रकारिता का सफर मेरठ के दैनिक जागरण से शुरू किया था। तदनंतर वे अमर उजाला चले गए तथा वहां पर उन्होंने लंबे समय तक सक्रिय पत्रकार के रूप में कीर्तिमान स्थापित किया।

शांत, सौम्य, ​अत्यंत मिलनसार एवं मृदुभाषी सिंह अत्यंत दूरदर्शी होने के कारण अपने अन्य सहकर्मियों के साथ नये दायित्व का पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ निर्वाह करेंगे, इस बात का पूरा विश्वास है। मेरठ को लंबे समय तक अपनी कर्मभूमि बनाने वाले बिजनौर के नियामतपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सिंह के सूचना आयुक्त का दायित्व संभालने पर मेरठवासियों को गर्व का अनुभव हो रहा है।

आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के चेयरमैन महेश शर्मा, आइमा मीडिया के संपादक समेत पूरे आइमा परिवार की ओर से नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त राजकुमार विश्वकर्मा तथा राजेंद्र सिंह समेत सभी सूचना आयुक्तों को उनके नए दायित्व संभालने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।

19
2431 views