logo

रामजनकी मन्दिर में आयोजित हुआ एकदिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण कैम्प

मिहींपुरवा कस्बा स्थित रामजानकी मन्दिर में आर.एच.एन. फाउंडेशन (रज्जू भैया मोबाइल नेत्र सेवा) व राष्ट्रीय स्वयं संघ ने संयुक्त रुप से एक दिवसीय नि:शुल्क मोतिया बिन्द आपरेशन एवं नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन किया । नानपारा स्थित विकास आई अस्पताल एवं सर्जिकल केन्द्र के नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं फेको सर्जन डा. विकास अग्रवाल द्वारा मिहींपुरवा कस्बे के आस-पास के क्षेत्र से आये लगभग 160 मरीजों का सफलता पूर्वक नि:शुल्क नेत्र परीक्षण किया गया । कैंप में मरीजों को निःशुल्क दवाइयां, चश्मा आदि वितरित किया गया । डा. विकास अग्रवाल ने बताया कि रज्जू भैया मोबाइल नेत्र सेवा (आर.एच.एन. फाउंडेशन ) द्वारा इस कैंप का आयोजन किया गया था ।जिसमे कस्बें एवं आस-पास के क्षेत्रों के लगभग 20 मरीजों को मोतिया बिन्द कि शिकायत थी । सभी मरीजों को नानपारा स्थित विकास आई अस्पताल एवं सर्जिकल केन्द्र रेफर कर दिया गया है । जिनका कल मोतिया बिन्द का निःशुल्क आपरेशन किया जायेगा । जिनमे सभी तरह के चिकित्सीय परीक्षण एवं आपरेशन बिल्कुल निःशुल्क रहेगा । शिविर संचालक अरविन्द मिश्रा एवं समाजसेवी रवि अग्रवाल ने बताया कि संगठन द्वारा समय-समय पर इस तरह के निःशुल्क कैंप का आयोजन किया जाता है । उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप को आयोजित करने का उद्देश्य समाज़ के निराश्रित, एवं कमजोर वर्ग के लोगों को पुनः उनको आंखों की रोशनी प्रदान करना है । कैंप के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह जिला संघचालक सुरेश वर्मा, सीमा जागरण मंच के जिला महामंत्री योगेन्द्र मौर्य उर्फ पिन्टू मौर्य, खण्ड प्रचारक महेश्वर, युवा समाज सेवी हेमन्त वर्मा, मदनलाल वर्मा, भगौती शरण आदि लोग उपस्थित रहें ।

0
0 views