logo

उत्तर प्रदेश में एक ट्रस्ट ने गरीबों को सहारा देने के लिए बनाई टीम बिजनौर नूरपुर bss भारत सामाजिक संस्था

नूरपुर सिवारा रोड जिला बिजनौर में एक मीटिंग रखी गई जिसमें गरीबों को मदद मुहैया कराने के लिए टीम गठित की गई जिसमें अध्यक्ष जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिन और महासचिव इस्माइल मंसूरी ने हिस्सा लिया ट्रस्ट का काम गरीबों को निशुल्क मदद मुहैया कराने का काम दिया गया जिससे लोगों में खुशी का माहौल है हर समाज हर वर्ग के लोगों की मदद की जाएगी

0
1585 views