अनिश्चितकाल के लिए भूख हड़ताल रहेगे डूंगरपुर बिजली घर पर कर्मचारी
डूंगरपुर बिजली घर के सविंदा कर्मचारी ने वेतन ना आने के संबंध में डूंगरपुर बिजली घर पर कार्य बहिष्कार कर दिया है जब तक डूंगरपुर वालों का वेतन नहीं आएगा जब तक कोई भी स्टाफ काम नहीं करेगा अगर आज वेतन आता है तो ठीक है नहीं तो कल सुबह से अनिश्चितकाल के लिए भूख हड़ताल रहेगे