logo

जस्टिस अनूपिंदर सिंह ग्रेवाल और जस्टिस लपिता बैनर्जी के समक्ष वकीलों ने रखीं समस्याएं

डेराबस्सी

बार एसोसिएशन डेरा बस्सी के निमंत्रण पर पंजाब एंव हरियाणा हाई कोर्ट की जस्टिस व जिला जालंधर की अदालतों के निरीक्षक जज अनूपिंदर सिंह ग्रेवाल और जज लपिता बैनर्जी डेरा बस्सी अदालत में पहुंचने पर प्रधान हर्ष जोशी, सचिव राम धीमान, वाइस प्रधान जीवन राणा, संयुक्त सचिव नेहा हांडा, कैशियर सतीश कुमार आदि ने उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रधान हर्ष जोशी और सचिव राम धीमान ने अदालत में पहुंचने पर जस्टिस अनूपिंदर सिंह ग्रेवाल और जस्टिस लपिता बैनर्जी का धन्यवाद किया। वहीं वकीलों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया और वकीलों ने जस्टिस अनूपिंदर सिंह ग्रेवाल और जस्टिस लपिता बैनर्जी से डेरा बस्सी कोर्ट के लिए नई इमारत बनाने के लिए उन्हें अवगत करवाया, क्योंकि नए कॉम्प्लेक्स को लेकर डेरा बस्सी के वकील काफी लम्बे समय से संघर्ष कर रहे है । इसी के साथ ही फैमिली कोर्ट भी बढ़ाए जाने की मांग की ताकि वहां पर केस का फैसला जल्दी हो सके और एक अतिरिक जिला जज की पक्के तौर पर अदालत बनाने के लिए भी कहा गया । इसके अतिरिक्त इस दौरान माननीय जस्टिस अनूपिंदर सिंह ग्रेवाल और जस्टिस लपिता बैनर्जी ने वकीलों को विश्वास दिलाया कि वह इन समस्याओं को शीघ्र ही हल करवाने की कोशिश करेंगे। इस मौके प्रधान हर्ष जोशी, सचिव राम धीमान, वाइस प्रधान जीवन राणा, संयुक्त सचिव नेहा हांडा, कैशियर सतीश कुमार के साथ साथ भारत जोशी, मनु जोशी, गुरप्रीत भट्टी, शिव शर्मा, नितिन कौशल, सुमित गोयल, मुकेश गांधी, विक्रांत पवार, विक्रम दप्पर, परमवीर राणा, यतीन भाटिया, लीलाधर शर्मा, आशीष शर्मा, शाम लाल सैनी, सुनीता कौशिक, बबिता गांधी, अरुणा चौहान, नवदीप कौर, सीमा धीमान के इलावा काफी संख्या में बार एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे ।

0
7 views