logo

अवैध धंधे से आसपास इलाके में बदबू व मक्खियों सहित प्रदूषण फैलने का खतरा कोर्ट की रोक के बावजूद सरेआम नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां हलके में प्रदूषण फैलाने का एक नया अवैध कारोबार प्रशासन से रोक नहीं रुक रहा दर्जनों एकड़ जमीन में शराब फैक्ट्रीयों का गीला वेस्ट अवैध रूप में फिर से खुले में डंप



संवाद सहयोगी, डेराबस्सी

डेराबस्सी हलके में प्रदूषण फैलाने का एक नया अवैध कारोबार प्रशासन से रोक नहीं रुक रहा। समगोली व खेड़ी जट्‌टां की दर्जनों एकड़ जमीन में शराब फैक्ट्रीयों का गीला वेस्ट अवैध रूप में फिर से खुले में डंप होने लगा है। उससे पोल्ट्री फीड तैयार करने के अवैध धंधे से आसपास इलाके में बदबू व मक्खियों सहित प्रदूषण फैल रहा है। कोर्ट की रोक के बावजूद सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। एसडीएम द्वारा दोबारा नोटिस जारी करने पर एक्शन लेना तो एकतरफ, प्रदूषण बोर्ड ने जबाब तक देने की परवाह नहीं की।

ज़िक्र योग्य है कि गीला वेस्ट भरे ट्रकों की आवाजाही और इन ट्रकों से लीकेज के कारण इलाके की सड़कों पर भी बदबू व मक्खियां फैल रही हैं। इस क्षेत्र के आसपास दो बड़े स्कूल भी हैं जिनके बच्चों समेत आसपास लोगों की सेहत से सरेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। अकेले समगोली में ही 50 एकड़ से अधिक प्राइवेट व शामलात जमीन पर बड़ी तादाद पर फैल रहे इस धंधे बारे पता लगाया गया। मौके पर दर्जनों झुग्गियों में प्रवासी मजदूर परिवार इस काम के लिए यहीं डेरा डाले हुए हैं। ट्रकों से शराब फैक्ट्री का गीला वेस्ट लेकर ट्रक यहां खाली होते हैं जबकि पॉलीथीन पर दर्जनों एकड़ में गीली फीड को खुले आसमान तले धूप में सुखाया जा रहा है। सुखाने के बाद इसे बोरियों में भरकर अलग अलग पोल्ट्री फार्माें में शिफ्ट किया जाता है। यह काम बीते दिसंबर महीने से लगातार बढ़ता जा रहा है। लोग अपनी बंजर जमीन चंद पैसों के लिए किराए पर उक्त धंधा करने वालों को दे रहे हैं। इनमें गांव के पंच सरपंच भी शामिल हैं। देखादेखी यह काम बढ़ता जा रहा है जिससे इलाके में प्रदूषण की गिरफ्त गहराती जा रही है। ट्रकों से टपकती गीली वेस्ट जहां कहीं गिरती है, वहीं बदबू के साथ मक्खियां भी फैल रही हैं।

डेराबस्सी के उपमंडल मजिस्ट्रेट डाॅ हिमांशु गुप्ता ने समगोली क्षेत्र में शराब फैक्ट्रियों के गीले कचरे से होने वाली परेशानी पर पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्रवाई सहित 26 दिसंबर तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए धारा 133 (1) (बी) के तहत नोटिस जारी किया था। इस अवैध धंधे पर रोक लगा दी थी परंतु अवैध धंधा नहीं रुका। 11 मार्च फिर एसडीएम ने बोर्ड को नोटिस जारी किया परंतु वीरवार को आखिरी दिन के बावजूद जबाब देना तो एकतरफ, बोर्ड ने प्रदूषण फैलाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की। एसडीएम डेराबस्सी डॉ हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 14 मार्च को कारण बताओ नोटिस का जबाब देना था परंतु कोई जबाब नहीं आया। अवैध धंधा नहीं रुका तो वे बोर्ड समेत प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई के लिए मजबूर होंगे।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक्सीयन गुरशरण गर्ग ने कहा कि तीन दिन पहले जारी हुआ नोटिस उन्हें मिला है परंतु वे अब और सख्त कार्रवाई करने जा रहे हैं। गीला वेस्ट लाने वाले ट्रकाें को रोकने के लिए पुलिस की सहायता भी ली जाएगी। एसडीओ रवदीप सिंह ने बताया कि फैक्ट्री का गीला वेस्ट डंप करने वाली पटियाला डिस्टलरी और राजपुरा की एनवी डिस्टलरी को सप्लाई रोकने और ट्रकों पर पेनल्टी लगाने की भी सिफारिश की थी। इस बारे कार्रवाई का इंतजार है। चोरीछिपे आने वाले ट्रक पकड़ने के लिए अब पुलिस को लिखा जाएगा।




फोटो सहित :::समगोली में रोक के बावजूद खुले में सुखाया जा रहा शराब फैक्ट्री का गीला कचरा प्रदूषण की बड़ी वजह है।

0
0 views