logo

सिंहभूम चैम्बर में कल यानी शनिवार, को गुड्स एंड सर्विस टैक्स के सेमिनार का आयोजन,कोलकाता से आये अधिवक्ता एवं जीएसटी विशेषज्ञ अभिषेक अग्रवाल सदस्यों से होंगे रूबरू

जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर में गुड्स एंड सर्विस टैक्स के सेमिनार का आयोजन शनिवार, 16 मार्च को सुबह 10:00 बजे से किया जायेगा। सेमिनार में कोलकाता से आये अनुभवी अधिवक्ता अभिषेक अग्रवाल मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होकर विस्तृत जानकारी देंगे तथा सदस्यों के सवालों का जवाब देंगे। यह जानकारी उपाध्यक्ष, वित्त एवं कराधान अधिवक्ता राजीव अग्रवाल ने दी।

महासचिव मानव केडिया ने कहा कि जीएसटी देश के औद्योगिक विकास की रीढ़ है। देश में जीएसटी के विकास से ही औद्योगिक विकास की रफ्तार बढ़ेगी और विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तक पहुंचेगी। इस क्षेत्र में प्रोफेशनल्स की भी अहम भागीदारी सुनिश्चित होती है। इसी को ध्यान में रखकर इस सेमिनार का आयोजन चैम्बर के द्वारा किया गया है।

सचिव, वित्त एवं कराधान अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया ने बताया कि अधिवक्ता अभिषेक अग्रवाल व्यवसायियों एवं उद्यमियों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे तथा जीएसटी के विभिन्न विषय पर सदस्यों को संबोधित करेंगे।जो सदस्यों के लिये काफी लाभप्रद होगा।

चैम्बर के पदाधिकारियों अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया, अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव बिनोद शर्मा, भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सी ए अनिल रिंगसिया ने सभी सदस्यों, व्यवसायियों एवं उद्यमियों से उक्त लाभकारी सेमिनार में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

3
296 views