
कुनिहार में हुई हिमाचल पथ परिवहन सेवा निवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच अर्की इकाई की बैठक
कुनिहार में हुई हिमाचल पथ परिवहन सेवा निवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच अर्की इकाई की बैठक
कुनिहार:-
हिमाचल परिवहन सेवा निवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच अर्की इकाई की बैठक शुक्रवार को पेंशनर भवन कुनिहार में इकाई अध्यक्ष बलबीर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कल्याण मंच के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष बृजलाल ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से आग्रह किया गया कि प्रदेश के सेवा निवृत कर्मचारियों को जनवरी 2016से जो पे-स्केल लागू किया गया था। उसके एरियर की पहली किस्त 50 हजार रुपये राज्य सरकार के सेवा निवृत्त कर्मचारियों को पूर्व सरकार के समय मे प्रदान कर दिया गया था लेकिन हिमाचल पथ परिवहन निगम से सेवा निवृत्त हुए लगभग 7500 सेवा निवृत्त कर्मचारियों को इसका लाभ नही मिला। वर्तमान सरकार ने एक बार फिर प्रदेश के पेंशन धारकों को एरियर के संदर्भ में 13 मार्च 2024 को अधिसूचना जारी की है जिसके अंतर्गत 75 वर्ष पूरे कर चुके पेंशन धारकों को कुल एरियर का 35%, 70 से 75 वर्ष के आयु वर्ग को 20%, 65 से 70 वर्ष आयु वर्ग को 18% एवं 65 वर्ष से कम आयु वर्ग को कुल एरियर का 15% भुगतान किया जाएगा। सेवा निवृत्त कर्मचारियों ने उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री तथा प्रबन्ध निदेशक से आग्रह किया है कि उपरोक्त सन्दर्भ में तुरंत प्रभाव से अधिसूचना जारी करने की अनुकम्पा करें। तथा साथ मे यह सुनिश्चित करें कि निगम से सेवा निवृत्त हुए कर्मचारियों को 50 हजार रुपये की पहली किस्त तथा आयु के आधार पर निर्धारित की गई 15,18,20 व 35 प्रतिशत की दूसरी क़िस्त का भुगतान एक मुश्त किया जाए। तथा संशोधित पेंशन से सम्बंधित अन्य सभी भुगतान योजना बध तरीके से किए जाए। बैठक में बृजलाल ठाकुर,बलबीर चौधरी,बृजलाल गर्ग,शेरसिंह ठाकुर,संतराम ठाकुर, रघुबर दास, हरिराम,प्रेमदास,भवानी शंकर,तारा सिंह,तुलसी राम,सुंदर लाल,चैतराम, हीरा सिंह,राम लाल,नेकराम,जीतराम,अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।