logo

बांदा -खेत में रखवाली करने गए किसान की धारदार हथियार से की गई हत्या ,

बांदा -खेत में रखवाली करने गए किसान की धारदार हथियार से की गई हत्या ,मर्का थाना क्षेत्र के पिंडारन गांव में हुई किसान की हत्या ,मृतक का नाम प्रेमचंद पटेल पिंडारन थाना मरका का रहने वाला बताया गया है ,मृतक की जमीन बाकल ग्राम क्षेत्र में पडती है वहां पर खेत रखवाली करने गया था ,घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,मृतक के परिजनो के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।

115
1402 views