अनुप्रिया पटेल और उनकी पार्टी अपना दल एस की प्रतापगढ़ में है गहरी पैठ!
अनुप्रिया पटेल की पार्टी के दिग्गज नेता प्रतापगढ़ के सपा प्रत्याशी की डुबो देंगे नैया!प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कुर्मी वोट साधने के लिए अपना दल एस के दिग्गज नेताओं ने बना लिया प्लान!भितरघात और घटिया चुनावी प्रबंधन से जूझ रहे सपा प्रत्याशी एस पी सिंह पटेल की हवाई रणनीति पर फिरेगा पानी!बीते चुनाव में सपा- बसपा गठबंधन प्रत्याशी अशोक त्रिपाठी को सपा के भितरघात ने दिलाई थी करारी हार!सपा मठाधीशों ने जीत का सपना दिखाकर अशोक त्रिपाठी के साथ ऐन वक्त पर कर दिया भितरघात!सदर क्षेत्र से विधायकी हारने वाली कृष्णा पटेल भी नहीं साध पाई कुर्मी वोट!अनुप्रिया पटेल ने अपनी मां के खिलाफ नहीं किया था कोई प्रचार! नगरपालिका अध्यक्ष पद पर सपा प्रत्याशी संतोष यादव की भितरघाती नेताओं ने डुबो दी नैया!अब एस पी सिंह पटेल को हराकर वापिस भेजने की चर्चा!रामपुर खास से लेकर सदर , विश्वनाथगंज और पट्टी में ताबड़तोड़ सभा करेगें अनुप्रिया पटेल की पार्टी के बड़े कुर्मी नेता!अनुप्रिया पटेल और उनकी पार्टी अपना दल एस की प्रतापगढ़ में है गहरी पैठ!बीजेपी प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता के पक्ष में लामबंद हो रहे दिग्गज मठाधीश नेता!