logo

बहराइच: सुनवाई न हुई तो एप अनइंस्टॉल कर देंगे शिक्षक, बीएसए कार्यालय में जूनियर शिक्षक संघ ने दिया धरना

बहराइच, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सोमवार को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ द्वारा बेसिक शिक्षा में किया जा रहे डिजिटलाइजेशन के विरोध में 18 सूत्रीय मांग के लिए धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौपा गया।धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने किया संचालन जिला महामंत्री डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव व जिला प्रवक्ता राधेश्याम कनौजिया ने किया। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षकों की मांगों को न माना गया तो हम जो ऑनलाइन काम अपने मोबाइल से कर रहे हैं, वह सभी ऐप भी अनइनस्टॉल कर देंगे। कहा कि सरकार संगठन से वार्ता करे और शिक्षक समस्याओं को समाप्त करे। प्रांतीय प्रमुख संरक्षक राधा कृष्ण पाठक ने कहा कि समय रहते सरकार शिक्षक की मांगों को पूरा कर समस्या विहीन करे। प्रांतीय संयुक्त मंत्री भूपेंद्र श्रीवास्तव ने सरकार को सावधान किया कि शिक्षक अगर सृजन करता है सृष्टि करता है तो वह विनाश भी करना जानता है। हम शैक्षिक कार्य करना चाहते हैं, हमें वह सभी संसाधन दिए जाएं, जिससे हम अच्छे से शिक्षण कार्य कर सके। प्रान्तीय उपाध्यक्ष एम सिराजुददीन न्यूटन ने शिक्षक एकता पर बल दिया। धरने को अनीस अहमद आशुतोष वर्मा, अतुल त्रिपाठी, बाबूलाल मौर्य, प्रदीप मिश्रा, बलवंत सिंह, राधेश्याम कनौजिया, सुमन संध्या सिंह, स्मिता शर्मा, पूनम श्रीवास्तव, यादगेंद्र यादव, सुभाष वर्मा, सुमन रस्तोगी, जय देवी, नमिता श्रीवास्तव, उबेदुर रहमान, अश्वनी सिंह मोहम्मद आसिफ, आशुतोष कुमार, अभिमन्यु वर्मा, नईम अहमद, विनोद कुमार भारती, गोपाल जी शुक्ला, अखिलेश मिश्रा, आशीष श्रीवास्तव, इजहार उल हक, अलीम अहमद बलवंत सिंह, रामकुमार पाण्डेय, दारा सिंह, यतीन्द्र द्वेवेद्धी आदि शिक्षक नेताओ ने संवोधित किया। धरने में सैकड़ी शिक्षक उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ धरना समाप्त हुआ।

4
343 views