logo

सुविचार

✍🏻
*सुख की श्रेष्ठ अनुभूति तब होती है जब आप किसी की प्रसन्नता के कारण खुश होते है,वाणी और पानी दोनों में ही अपनी छवि नज़र आती है इसीलिए तो स्वच्छ पानी में चित्र और सभ्य वाणी में चरित्र नज़र आता हैं,उनका भरोसा मत करो जिनके ख्याल वक़्त के साथ बदल जाए भरोसा उनका करो जिनका ख्याल तब भी वही रहे जब आपका वक़्त बदल जाए,अपनी कल्पना और अनुभव को जीवन का मार्गदर्शक बनाएं अपने अतीत को नहीं।*
*🙏🏻🌅 शुभ प्रभात 🌅🙏🏻*
*👏🏻🚩जय स्वामीनारायण 🚩👏🏻*
*🤝 आपका दिन मंगलमय हो 🤝*

80
7915 views