logo

Bulldozer In Gorakhpur: सीएम योगी के शहर में गरजा बुलडोजर, जीडीए ने इस अवैध निर्माण को कराया ध्वस्त

सीएम योगी के शहर गोरखपुर में गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर बुजडोजर चलाया है। गोरखपुर जीडीए अतिक्रमण को लेकर बहुत संजीदा है। ऐसे में कही भी अवैध निर्माण या कब्‍जा दिखाई देता है वहां जीडीए बुलडोजर से उसे ध्‍वस्‍त कर देता है। अवैध निर्माण रोकने के लिए जीडीए और होई कोर्ट से भी ध्वस्तीकरण का आदेश जारी हो चुका है।

22
2937 views