ज्वेलर्स के सामने से सोने के पेंडल चुराए, शातिर महिलाओं के हाथों की सफाई,
जबलपुर। पनागर में एक आभूषण दुकान संचालक की आंखों के सामने ही ग्राहक बनकर आईं तीन महिलाओं ने सोने के दो पेंडल पार कर दिए। इन महिला चोरों का कारनामा उनके जाने के बाद सोना से बने पेंडल की गिनती करने पर पता चला। तब हड़बड़ाकर आभूषण दुकानदार बाहर आया और महिला चोरों को ढूंढने लगा।