घर की लक्ष्मी यानि होम मिनिस्टर का पलटवार
सुबह 9 बजे दूरदर्शन पर रामायण देखते हुए मेरे बेटे को यह देखकर बहुत आश्चर्य हुआ कि राजा दशरथ की तीन रानियां थी। वह बोला कि, ‘ऐसा कैसे हो सकता है डैडी, मेरी तो सिर्फ एक ही मम्मी है।’
मैंने ठण्डी साँस भर के कहा कि, ‘हाँ क्या करें बेटा, तेरी यदि तीन मम्मी होतीं तो कितना अच्छा होता।’
भीतर से श्रीमती जी ने जोर से कहा कि, ‘चिंता करने की जरूरत नहीं है, दोपहर के 12 बजने दो, उसको महाभारत दिखाऊँगी, जिसमें द्रोपदी के पाँच पति थे।’ अब मेरे पास कोई जवाब नहीं थाा, कमरे में एकदम खामोशी छा गई।